पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. 23 मार्च की मारपीट की घटना के विरोध में तमाम विपक्षी सदस्यों ने एकजुट होकर सदन के बहिष्कार का निर्णय लिया है. वहीं बाहर निकलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को 'सरकार की कठपुतली' करार दिया. उधर मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष बहुमत का कद्र करना नहीं जानता.
ये भी पढ़ें- विपक्ष का 30 जुलाई तक सदन का बहिष्कार, अब आगे क्या? RJD विधायक दल की बैठक जारी
तेजस्वी यादव सदन से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत करते हुए काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने कहा कि हम सदन में बहस चाहते थे, लेकिन वहां विपक्षी सदस्यों की आवाज को दबाई जाती है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं कहना नहीं चाहता हूं लेकिन जो हालत स्पीकर की दिख रही है. उससे साफ लग रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं.
"हमने आसन पर विश्वास भी जताया, लेकिन अब कहीं न कहीं से हमको संदेह हो रहा है कि स्पीकर महोदय मात्र नीतीश कुमार की कठपुतली बनकर रह गए हैं. सीएम जैसा चाहते हैं, वैसा होता है. हमको ये बात नहीं कहना चाहिए, लेकिन अब ये बात आई है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष