बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की राघोपुर यात्रा पर BJP ने पूछा- कोरोना काल में कहां गायब थे? - राघोपुर में तेजस्वी का विरोध

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राघोपुर (Raghopur) पहुंचे. उन्होंने दो-तीन महीने में नीतीश सरकार के गिरने का दावा किया. इस पर भाजपा ने सवाल पूछा है कि कोरोना काल में तेजस्वी यादव और उनके घर के लोग कहां गायब थे?

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव

By

Published : Jun 25, 2021, 10:30 PM IST

पटना:विधानसभा चुनाव (Assembly election) के नतीजों के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता का हाल जानने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार को राघोपुर (Raghopur) पहुंचे. इसके पहले वह निजी समारोह में भाग लेने राघोपुर जा चुके हैं, लेकिन जनता का नब्ज टटोलने और उनकी परेशानी जानने 7 माह बाद पहुंचे. राघोपुर में तेजस्वी यादव ने दो-तीन महीने में बिहार की नीतीश सरकार के गिरने का दावा किया.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी ने बाढ़ प्रभावित राघोपुर का किया दौरा, जलमग्न इलाकों में मदद पहुंचाने का आदेश

खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं राघोपुर के लोग
तेजस्वी की राघोपुर यात्रा और बिहार सरकार के गिरने के दावे पर भाजपा ने कटाक्ष किया है. भाजपा के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग कोरोना काल में कहां गायब थे? एक तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) पीपीई किट पहनकर अस्पतालों में लोगों का हाल जान रहे थे. उनका इलाज कर रहे थे. दूसरी तरफ घर में दो-दो एमबीबीएस डॉक्टर होने के बावजूद ना तो तेजस्वी यादव और ना उनकी बहनें और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य बिहार के लोगों का हाल जानने आया."

देखें वीडियो

"तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं, लेकिन अपना कर्तव्य निभाने में पूरी तरह असफल साबित हुए हैं. यही वजह है कि वे लाख कोशिश कर लें बिहार की जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं कर सकती. आज राघोपुर की जनता अपनेआप को ठगी महसूस कर रही है. तेजस्वी को न अपने क्षेत्र की जनता की चिंता है और न बिहार की जनता की चिंता है."- अखिलेश सिंह, प्रवक्ता, भाजपा

लगा था तेजस्वी के लापता होने का पोस्टर
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से जब बिहार में त्राहिमाम मचा था तब तेजस्वी यादव दिल्ली में थे. राघोपुर में कई जगह उनके लापता होने के पोस्टर लगे थे. क्षेत्र की जनता का गुस्सा देख तेजस्वी ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से कोविड केयर सेंटर खोलकर लोगों को मुफ्त दवा दिलवाना शुरू किया था.

राघोपुर में तेजस्वी के गायब होने के पोस्टर लगे थे.

तेजस्वी को दिखाया काला झंडा
शुक्रवार को जब तेजस्वी राघोपुर दियारा पहुंचे तो उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मेदनी चौक के पास स्थानीय लोगों ने तेजस्वी को काला झंडा दिखाया और तेजस्वी यादव वापस जाओ के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना काल में जब हमलोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे थे तब तेजस्वी देखने तक नहीं आए. अब तेजस्वी राजनीतिक करने आए हैं.

यह भी पढ़ें-राघोपुर में आक्रोशितों ने तेजस्वी को दिखाया काला झंडा, पूछा- कोरोना काल में कहां गायब थे 'साहब'

ABOUT THE AUTHOR

...view details