बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोदी सरकार विपक्ष और जनता की एकजुटता से घबरा गयी? Rahul Gandhi की सदस्यता बहाली में देरी पर तेजस्वी का BJP से सवाल - राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर तेजस्वी यादव

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अगस्त को मोदी उपनाम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी गई थी. वहीं सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी है. इससे एक घंटे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदस्यता बहाल करने में देरी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.

Rahul Gandhi की सदस्यता बहाली पर तेजस्वी यादव
Rahul Gandhi की सदस्यता बहाली पर तेजस्वी यादव

By

Published : Aug 7, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 1:23 PM IST

पटना:राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गई है. सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल की, लेकिन इससे ठीक पहले तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सवाल उठाया कि चंद घंटों में सूरत सेशन कोर्ट के फैसले पर जिस तत्परता और खुशी के साथ भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता ली थी उसे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी बहाल करने में इतनी देरी क्यों?

पढ़ें- राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, राहत के बाद पहली बार संसद भवन पहुंचे

बोले तेजस्वी यादव- 'मोदी सरकार घबरा गई है?': तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 9 वर्षों में संविधान व लोकतंत्र को रौंदने तथा नफरत एवं विफलताओं का पहाड़ खड़ा करने वाली मोदी सरकार क्या विपक्ष और जनता की एकजुटता से घबरा गयी है? बता दें कि सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी है. इसके लिए लोकसभा सचिवालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मार्च में राहुल गांधी की अयोग्यता के फैसले को वापस लिया जाता है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल करने का फैसला किया गया है.

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल: बता दें कि मोदी उपनाम को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में साल 2019 में राहुल गांधी पर मानहानि का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी और अब उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी है.

तेजस्वी ने किया था SC के फैसले का स्वागत: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने इसका स्वागत किया था. ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है. अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते। सत्यमेव जयते!

Last Updated : Aug 7, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details