पटना:किसानों के समर्थन में आज पटना के गांधी मैदान तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बाबत कहा कि गांधी के विचारों का हनन किया जा रहा है, इसलिए आरजेडी गांधी मैदान में गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर धरना प्रदर्शन करेगी.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को आरजेडी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को मजदूर बनाने की साजिश रच रही है. उन्होंने बिहार के किसानों से कृषि बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की.
किसान संगठन से एकजुट होने की अपील
तेजस्वी यादव ने बिहार के किसान संगठन से एकजुट होने की अपील की है. साथ ही उन्होंने आंदोलन को समर्थन देने की भी बात कही है. वहीं, आरजेडी की ओर शनिवार को राजधानी के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति पर धरना का आयोजन किया जाएगा. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल गांधी प्रतिमा के पास धरना का आयोजन किया जाएगा.
वाम दल का प्रदर्शन
बता दें कि कृषि बिल के विरोध ने अब जोर पकड़ लिया है. आज बिहार में अलग-अलग जिलों में किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. कुछ पार्टियां कृषि बिल का विरोध या समर्थन जरूर कर रहे हैं, लेकिन किसान विरोध की हिम्मत नहीं दिखा रहे हैं. वहीं, वाम दल की ओर से भी इस बिल को लेकर सरकर के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. बिहार में सीपीआई माले की ओर से भी प्रदर्शन किया जाएग.
ये भी पढ़ें: सरकार और किसानों के बीच 5वें दौर की बैठक आज, क्या निकलेगा समाधान?