पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे. जहां, आरजेडी की तरफ से बुलाये गए बंद में कार्यकार्ताओं के संग सीएए और एनआरसी का विरोध करते हुए इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा सबके सामने आ गया है. धर्मनिरपेक्षता का दाबा उनका खोखला साबित हो चुका है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड चुनाव में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. वहां, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को अग्रिम बधाई तक दे दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड के बाद दिल्ली और फिर बिहार में भी बीजेपी का सफाया हो जायेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लड़े के बा, जीते के बा नारा भी लगाया. तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर इस दौरान तेजस्वी ने जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले विरोध कर रहे थे लेकिन सीएबी का सदन में समर्थन किया.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते तेजस्वी यादव तेजस्वी का नारा- 'लड़े के बा, जीते के बा'
तेजस्वी यादव का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून पर समर्थन कर के नीतीश का वास्तविक चेहरा सब के सामने आ गया है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार धर्म निरपेक्षता का चोला पहन कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून पास होने के बाद अब कहते हैं कि बिहार में एनआरसी नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की समर्थन कर के संविधान, महात्मा गांधी और अंबेडकर को धोखा दिया है. इस दौरान आवाज दो हम एक हैं, भाई-भाई एक हैं जैसे नारों से डाकबंगला चौराह गूंजता रहा.
ये भी पढ़ेंः NRC-CAA के विरोध में सड़क पर उतरीं पूर्व मंत्री कांति सिंह, कहा- काला कानून लेना होगा वापस
तेजस्वी ने ट्वीट की तस्वीर
वहीं, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर ट्वीट की है. जिसमें खुद का परिचय दिया है. तेजस्वी ने लिखा है कि वो एक हिंदू हैं, साथ ही एक हिंदू भी और वो देश की संविधान के साथ खड़े हैं. वो देश की जनता के साथ खड़े हैं. गरीब लोग और किसानों के साथ खड़ें हैं, सीएए औ एनआरसी का विरोध करते हैं.