बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने की बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना, जनता की सेवा करने का मांगा मौका - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे दुमका

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दुमका के बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवान से जनता की सेवा तन मन धन से करने का आशीर्वाद लिया.

tejashwi-yadav-prayed-at-basukinath-temple-in-dumka
tejashwi-yadav-prayed-at-basukinath-temple-in-dumka

By

Published : Apr 14, 2021, 5:37 PM IST

दुमका: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने बासुकीनाथ मंदिर में विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने कहा कि जनता हम लोगों के साथ ही है. बाबा से अर्जी लगाने आए थे. बाबा हमें जनता की सेवा करने का मौका दें, तन-मन-धन से जनता की सेवा करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार से लौटे तेजस्वी यादव, कहा- कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों में नहीं है कोई सुविधा

बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने बताया कि फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ से गरीबों के मसीहा लालू यादव के स्वास्थ्य के लिए उन्होंने कामना की. इसके साथ ही फौजदारी बाबा समस्त विश्व का कल्याण करें. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद तो हम लोगों के साथ हमेशा से है. आज उन्होंने बाबा से तन मन धन से जनता की सेवा करने का आशीर्वाद मांगा.

पेश है रिपोर्ट

कई लोग रहे मौजूद
पूजा अर्चना के दौरान झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, गोड्डा के पूर्व राजद विधायक संजय यादव, मंदिर प्रभारी राहुल आनंद, डीएसपी उमेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी अतिन कुमार, राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details