पटना: बिहार में इन दिनों लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. नेता अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात चुनाव प्रचार में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच चुनाव प्रचार से लौटकर तेजस्वी यादव की क्रिकेट खेलती हुई तस्वीर सामने आई है.
चुनाव प्रचार के बाद रिलैक्स के लिए तेजस्वी खेलते दिखे क्रिकेट - Photo
सिवान के गुठनी में तेजस्वी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा.
बैटिंग करते तेजस्वी यादव
नीतीश पर साधा निशाना
बता दें कि सिवान के गुठनी में तेजस्वी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे यहां जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पलटू चाचा ने कहा था कि मिट्टी में मिल जायेगें लेकिन भाजपा में नही जाएंगे. अब वह भाजपा में तो मिल गए लेकिन आपका काम इन्हें मिट्टी में मिलाना है.