बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Women Reservation Bill : 'अधिकार नहीं देंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे'.. महिला आरक्षण पर तेजस्वी यादव ने कहा- ’33 नहीं 50 फीसदी होना चाहिए कोटा' - महिला आरक्षण पर तेजस्वी यादव

महिला आरक्षण (Nari Shakti Vandan Adhiniyam Passed) पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने पूछा है कि, यह कानून किस तारीख को लागू होगा?. हम चाहते हैं 50 फीसदी आरक्षण मिले. लेकिन ओबीसी महिलाओं को भी उनका वाजिब हक मिलना चाहिए.

महिला आरक्षण पर तेजस्वी यादव का बयान
महिला आरक्षण पर तेजस्वी यादव का बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 2:42 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 8:31 PM IST

तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

पटना:बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग की है. उन्होंने पूछा है कि यह कानून कब लागू होगा?. अगर लागू नहीं हुआ तो कानून का क्या मतलब है. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि 'अगर अधिकार नहीं देंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे.'

ये भी पढ़ें : Women Reservation Bill: कभी UPA सरकार को गिराने की धमकी देने वाले लालू अपने स्टैंड पर कायम! नीतीश करेंगे बिल को सपोर्ट

''हम तो चाहते हैं कि 33 फीसदी ही नहीं बल्कि पूरा आरक्षण कर दें लेकिन OBC, अल्पसंख्यक की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए. हमने पहले कहा है कि OBC समाज लड़ाकू समाज है अगर अधिकार नहीं देंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे.''- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

'OBC और अल्पसंख्यकों को मिले उनका हिस्सा’ :तेजस्वी ने आगे कहा कि, धोबी समाज से आने वाली मुन्नी रजक को लालू यादव ने एमएलसी बना दिया. भगवतिया देवी, जो पत्थर तोड़ने वाली समाज की हैं, उन्हें राज्यसभा भेजा. इसलिए हम चाहते है कि इस बिल में हर समाज का प्रतिनिधित्व हो. लेकिन हमारा सवाल है कि अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और OBC समाज की महिलाओं को आरक्षण देने पर बात क्यों नहीं हो रही है?

ईटीवी भारत GFX.

तेजस्वी का बीजेपी पर निशाना:बिहार के उप मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, आज यदि कोई सोचता है कि कोई एक फैसले से बंधुआ वोटर बन जाएगा, हिंदू मुस्लिम करके कोई अपना वोट बैंक सेट कर लेगा तो यह आज चलने वाला नहीं है. ये लोग जागरूक हो गए है, अपने अधिकार को अच्छी तरह जानते और समझते है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details