पटना:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है. अंतिम और चौथी बैठक दिल्ली में हुई थी. बुधवार को इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं की वर्चुअल मीटिंग की खबरों के बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है.तेजस्वीसे जब नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन कासंयोजक बनाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी सब लोगों से बात हुई है. सभी से बात होने के बाद बैठक की तारीख तय होगी. मीटिंग कब होगी कैसे होगी, यह अभी क्लियर नहीं है.
'पहली बार और अंतिम बार तो है नहीं':ईडी की ओर से चल रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई पहली बार और अंतिम बार तो है नहीं. जब तक चुनाव चलता रहेगा तब तक ये होता रहेगा. हमने तो पहले ही कहा कि सभी जांच एजेंसियां दबाव में काम कर रही है. बार-बार सफाई देना और टिप्पणी करना सही नहीं है. मीडिया के पास भी केवल यही दो तीन सवाल रहता है.
"चुनाव आने से पहले जिस तरह की राजनीति पूरे देश में बीजेपी के लोग कर रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. जनता देख रही है समय आने पर यह जनता जवाब देने का काम करेगी."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
सीएए पर क्या बोले तेजस्वी?: सीएए को लेकर जब मीडिया ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि इसी महीने लग रहा है सीएए लागू हो जाएगा, तो उन्होंने कहा कि इस जब तक हाउस में बिल पेश नहीं हो जाता है तब तक क्या कहा जा सकता है. कई बार होता है कि गुब्बारे की तरह किसी चीज को छोड़ दिया जाता है. उसी पर बस बयानबाजी होती रहती है. इस पर मीडिया को हमारी पार्टी का स्टैंड पता है. चुनाव आएगा तो यह मुद्दा और इसके साथ ही हिंदू-मुस्लिम, मंदिर मस्जिद के मुद्दे आते रहेंगे.