बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी बोले- घबराने की बात नहीं, होली बाद हो जाएगा सीटों का ऐलान

तेजस्वी ने कहा कि होली के बाद सीटों के साथ कहां से कौन सा उम्मीदवार होगा, इसकी भी घोषणा साथ में कर दी जाएगी.

तेजस्वी यादव

By

Published : Mar 20, 2019, 8:13 PM IST

पटना: बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान अब तक नहीं हो पाया है. कहा जा रहा था कि तेजस्वी यादव के दिल्ली से आने के साथ ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. लेकिन पटना पहुंचते पर तेजस्वी ने कहा कि घबराने की बात नहीं है, सब ठीक है. होली के बाद सीटों का ऐलान हो जाएगा.

तेजस्वी ने कहा कि सभी मुद्दों पर बातचीत हो गई है, बात सकारात्मक रही है. उन्होंने कहा कि होली के बाद कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कहां से कौन सा उम्मीदवार होगा, इसकी भी घोषणा साथ में कर दी जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और हम मजबूती से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है और घबराने की कोई बात नहीं है.

तेजस्वी ने राहुल गांधी से की मुलाकात
दरअसल महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कई दिनों से बातचीत का दौर जारी है. लेकिन अब तक इस पर फाइनल मुहर नहीं लग पाई है. तेजस्वी यादव कई दिनों से दिल्ली में आम सहमति की कोशिशों में जुटे थे. उन्होंने राहुल गांधी के अरुणाचल प्रदेश के चुनावी दौरे से दिल्ली लौटने के बाद मुलाकात भी की. हालांकि खबर है कि अब सीटों को लेकर बातचीत फाइनल हो गई है.

तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

सीट बंटवारे पर फॉर्मूला तय
बताया जाता है कि तेजस्वी तमाम सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 22 मार्च को सीटों की घोषणा की जाएगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरजेडी- 20, कांग्रेस-10, रालोसपा- 4, हम- 3, वीआईपी- 2 और सीपीआई (माले) 1 सीट पर चुनाव लड़ सकती है. शरद यादव आरजेडी के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details