पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछा है कि, विधानसभा चुनाव में किया गया कोई भी वादा अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ है. वहीं छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को स्थगित (Tejashwi Yadav On Postponement Of Secondary Shikshak Niyojan) करने को लेकर उन्होंने आवास पर मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों से कहा है कि मामले को पूरी तरह से समझने के बाद ही कोई बयान दे पाएंगे.
पढ़ें- शिक्षा विभाग ने माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन किया स्थगित, आखिरी चरण में थी प्रक्रिया
तेजस्वी यादव ने कहा कि, वर्तमान नीतीश सरकार ने चुनाव में किया गया एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है. छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन को सरकार ने अचानक स्थगित किया है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है. अभ्यर्थियों ने उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. लेकिन वह इस मामले को पूरी तरह समझने के बाद ही कोई बयान दे पाएंगे क्योंकि मामला कोर्ट से जुड़ा है.
"सदन में या चुनावी सभा में किए गए एक भी वादे को सरकार बता दे कि उसे पूरा किया गया है. शिक्षकों को उनका काम करने नहीं दिया जा रहा है. शिक्षकों को उनका अधिकार मिलना चाहिए. रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए. शिक्षक, डाक्टरों, नर्सों, इंजीनियर हर क्षेत्र में रिक्त पद हैं लेकिन उन्हें भरा नहीं जाता है. जब परीक्षा आती है तो उसमें भी धांधली होती है. कोर्ट के ऑर्डर को देख लेते हैं फिर क्या हो सकता है देखते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा