पटना: बिहार सरकार में छोटे बिजलीघरों को बंद करने की तैयारी है. सूबे को लंबे अरसे से बिजली देने वाले 2 यूनिट NTPC बंद करने की ओर कदम बढ़ा चुका है. कांटी और बरौनी प्लांट बंद करने से बिहार में बिजली की समस्या और भी ज्यादा गहरा जाएगी. इस मुद्दे को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश (Nitish Kumar) और केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डबल इंजन से बिहार को ट्रिपल नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बंद हो रहा कांटी और बरौनी बिजली घर? ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया
बिहार की दो बिजली इकाइयों कांटी और बरौनी थर्मल प्लांट से प्रदेश को 330 मेगावाट बिजली की सप्लाई होती है. इसके बंद हो जाने के बाद बिजली का संकट बढ़ जाएगा. इस बात को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि "बिहार में बिजली दर देश में सबसे अधिक होने के बावजूद सरकार की नाकामियों के चलते आगामी दिनों में बिजली संकट गहराएगा. डबल इंजन सरकार कांटी और बरौनी के बिजलीघर भी बंद कर रही है. डबल इंजन सरकार से बिहार को ट्रिपल नुकसान हो रहा है और हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल."
इनके बंद होने की वजह के बारे में एनटीपीसी के अधिकारियों ने बताया कि पुरानी इकाई होने के चलते बिजली उत्पादन में कोयला अधिक लग रहा था. इसके साथ ही बिजली की उत्पादन लागत भी बढ़ती जा रही थी. और तो और इन प्लांट से प्रदूषण भी ज्यादा फैल रहा था. यही वजह है कि इन दोनों इकाइयों को बंद करने का फैसला किया गया है.