पटना: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) की हालत स्थिर बनी हुई है. उनका इलाज पारस हॉस्पिटल के आईसीयू (Lalu Yadav Treatment In Paras Hospital) में चल रहा है. कंधे की हड्डी में माइनर फ्रैक्चर के बाद वो दर्द से थोड़ा परेशान हैं. दरअसल रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ के कारण रविवार की देर रात पारस में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर दिया लालू के हेल्थ का अपडेट: सोशल साइट पर वीडियो जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव के सभी शुभचिंतकों को प्रणाम करते हुए कहा है कि हम सभी लोग पारस अस्पताल में हैं. जहां गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है. हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं, अपील करना चाहते हैं कि अस्पताल ना आएं. क्योंकि, अस्पताल में मौजूद और लोगों को भी दिक्कत हो रही है. इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. तेजस्वी ने अपने-अपने जगहों से लालू प्रसाद यादव के शुभचिंतकों को उनके सेहत की दुआ करने की अपील की है...
पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने पूछा लालू का हालचाल: लालू यादव की बिगड़ती सेहत से सभी लोग चिंतित हैं. समर्थकों से लेकर दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी तेजस्वी यादव को फोन पर लालू यादव के सेहत की जानकारी ली है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन करके लालू यादव की सेहत का हाल चाल लिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस पार्टी नेताओं ने कुशलक्षेम पूछा और जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.