दरभंगा: क्राइम कंट्रोल के लिए 'बिहार में योगी मॉडल' (Crime Control In Bihar) की चर्चा क्या हुई बीजेपी के केवटी विधायक (BJP MLA Murari Mohan Jha) ने थाने को ना सिर्फ हाईजैक कर लिया बल्कि केवटी थानेदार की थाने के अंदर ही क्लास लगा दी. विधायक जी अपने समर्थक की पिटाई से बिदके हुए थे. शिकायत मिली दो सीधे थाने पहुंचे और थानेदार को खरी खोटी सुनाने लगे. इस दौरान MLA मुरारी मोहन झा थानेदार से स्टेशन डायरी की मांग करते रहे. लेकिन थानेदार ने कह दिया कि ये आम पब्लिक डोमेन की चीज़ नहीं है. विधायक ने थाने की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए तो थानेदार की सिट्टी पिट्टी गुम थी. उनके समर्थक नेताजी का ये रूप देखकर खूब उत्साहित हो रहे थे. जब किसी ने पुलिस डायरी नहीं दिखाई तो मामला 'माफी मांगने' की तरफ घूम गया. विधायक मुरारी मोहन झा ने शर्त रख दी कि दारोगा जी अगर अपने किये पर माफी मांगते हैं तो मामला यहीं रफा दफा हो जाएगा. थानेदार ने भी मामले को तूल ना देकर उसने पीड़ित युवक से माफी मांग ली.
ये भी पढ़ें- Murder In Motihari : मोतिहारी में उपप्रमुख के पति को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला
वायरल वीडियो से उठे सवाल: दरअसल, ये पूरा मामला 27 मार्च का है. अब जब ये वीडियो वायरल हुआ तो पूरी कहानी लोगों के सामने आ गई. विधायक की दबंगई ऐसी थी कि उसी थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर ऑन ड्यूटी SHO की लताड़ लगा रहे थे. उनके समर्थक ये सब देखकर ताली पीट रहे थे. लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो थानेदार की कार्यप्रणाली के साथ साथ विधायक के तरीके पर लोगों ने सवाल उठाए. वरिष्ठ अफसरों से शिकायत ना करके विधायक मुरारी मोहन झा खुद ही जज बन गए. अपने समर्थकों के साथ थाने में घुस गए. थानेदार की कुर्सी तक हथिया ली. बीजेपी विधायक ने खाकी को अपनी खादी का पावर दिखाया. थाने में ही सर्किल इंस्पेक्टर को बुलवाया. थाना मैनेजर की हाजिरी लगवाई. इन सबकी मौजूदगी में समझौते का फरमान सुनाया.