पटना: 'पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब.. खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब.. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है. ऐसे में जरूरत है कि बच्चे आईफोन, टैब छोड़कर खेल के मैदानों का रूख करें.' एक निजी स्कूल कार्यक्रम में बोलते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विरोधियों को करारा जवाब दिया, जो नौंवीं फेल कहकर उनपर तंज कसते है.
नौवीं फेल को लेकर बोले तेजस्वी यादव : पिछले दिनों बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी बिहार का खिलाड़ी मेडल लाएगा, उसे यहां नौकरी मिलेगी. साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर विरोधियों को मंच से दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं दो-दो सीएम का बेटा हूं, मैं चाहता तो डिग्री हमारे घर की चौखट पर चलकर आतीं, लेकिन मैंने ईमानदारी से काम किया.
''दो दो सीएम के बेटे हैं, चाहते तो गलत तरीके से डिग्री हासिल कर लेते लेकिन ऐसा नहीं किया. इसलिए पढ़ाई की डिग्री लेने में किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए. बच्चों के माता-पिता को जितना संभव हो सके, वे अपने बच्चों को डिग्री दिलाएं."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
'यह पराक्रम नहीं शर्म की बात'- प्रशांत किशोर : तेजस्वी यादव के जवाब पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे हास्यास्पद बताया. प्रशांत किशोर ने कहा कि, इनका (तेजस्वी यादव) बयान बताता है कि जिसके माता पिता मुख्यमंत्री रहे, उनका लड़के ने पढ़ाई नहीं की, यह पराक्रम या समझदारी की बात नहीं, बल्कि शर्म की बात है.
इससे पहले क्या कहा था प्रशांत किशोर ने :दरअसल, पिछले दिनों बिहार के दरभंगा में जन सुराज यात्रा के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लालू परिवार पर तंज सकते हुए कहा था कि, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सिर्फ अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है, उन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है. लालू यादव का बेटा नौंवीं फेस, फिर भी उनके पिता चाहते हैं कि उनका बेटा सीएम बनें.
''तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वो नौंवी फेल है. बाबूजी की पार्टी है तो कोई भी नेता बन जाएगा. आपके बच्चों ने एम, बीए, इंटर, मैट्रिक कर लिया, लेकिन चपरासी तक की नौकरी नहीं है. लेकिन उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है. उन्हें चिंता है तो चुनाव कैसे जीतेंगे, यहां बैठकरपाकिस्तान और पुलिवामाकरेंगे. मोदी जी का सीना 56 इंज का है कि नहीं, इस बात की चर्चा होगी, लेकिन आपके बच्चों की बदहाली नहीं दिखेगी.''- प्रशांत किशोर, अध्यक्ष, जन सुराज अभियान