पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बजट पर चर्चा (Bihar Budget session 2022) के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने 7 निश्चय योजना में आरसीपी टैक्स कलेक्शन (Tejashwi Yadav on 7 Nishchya Yojna ) का जैसे ही नाम लिया सदन के अंदर गर्माहट आ गई. दोनों दल आमने सामने आ गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक सात निश्चय योजना भ्रष्टाचार की जड़ है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 7 निश्चय योजना में कई विभाग जुड़े होने की वजह से किसी की जिम्मेदारी तय नहीं होती. फंसने पर सभी विभाग एक दूसरे पर आरोप मढ़ते हैं. काम होता नहीं और योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है. सिर्फ आरसीपी टैक्स कलेक्शन (RCP Tax Collection) किया जाता है.
ये भी पढ़ें- सदन में शायराना हुए तेजस्वी नीतीश से बोले- 'मैं छोटा हूं मगर हर बार कद अपना बढ़ाकर देखता हूं'
तेजस्वी यादव ने सदन में स्पष्ट करते हुए कहा कि आरसीपी टैक्स यानी Reserve Commission Privilege Tax है. तेजस्वी यादव ने साफ किया कि ये आरसीपी किसी नेता का नाम नहीं है. लेकिन आरसीपी टैक्स का नाम सुनते ही जेडीयू के विधायक तमतमा गए. उन्होंने तुरंत ही इसका विरोध किया. विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत रहने को कहा. तो वहीं तेजस्वी को अपनी पूरी बात कहने का वक्त दिया.