बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब तक पटना नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव, सदस्यता अभियान की होनी है शुरुआत

बता दें तेजस्वी यादव अब तक पटना नहीं पहुंचे हैं. उन्हें अपनी पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत आज से करनी है. राजद के तमाम नेता तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहे हैं और यही वजह है कि वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.

अब तक पटना नहीं पहुंचे तेजस्वी

By

Published : Aug 9, 2019, 2:15 PM IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान की आज से शुरुआत हो रही है. इसके लिए मुख्य कार्यक्रम पटना के प्रदेश कार्यालय में दोपहर 2 बजे रखा गया है. पहले यह जानकारी मिल रही थी कि तेजस्वी यादव सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. लेकिन अब तक तेजस्वी यादव पटना नहीं पहुंचे हैं. जिसके बाद संदेह की स्थिति बरकरार है.

तेजस्वी यादव अब तक नहीं पहुंचे पटना


पार्टी के नेता कर रहै हैं तेजस्वी यादव का इंतजार
बता दें तेजस्वी यादव अब तक पटना नहीं पहुंचे हैं. राजद के तमाम नेता तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहे हैं और यही वजह है कि वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. कई नेताओं से बात करने पर जानकारी मिली कि वे अब तक तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहे हैं. अगर तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे तो पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलकर सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.

पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से कर रहे इंकार
पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को लेकर जवाब देने से बच रहे हैं. शक्ति यादव से भी ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात करने की कोशिश की. लेकिन वे सीधे तेजस्वी यादव की बात ना कर यह कहते रहे कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता इस मौके पर उपस्थित रहेंगे. चूंकि देशभर में एक साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत हो रही है. इसलिए सभी जगह पार्टी के नेता सदस्यता अभियान शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details