पटना: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ राजनेता शरद यादव की गुरुवार यानी 12 जनवरी को निधन हो गया. जिसके बाद देशभर के बड़े नेताओं ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली में उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना (Tejashwi Yadav Met Sharad Yadav Family In Delhi) दी. शरद यादव के शोक संतप्त परिवार के साथ मुलाकात के वक्त तेजस्वी यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी भी उपस्थित थे.
दिल्ली में तेजस्वी यादव ने शरद यादव के परिवार से की मुलाकात, शोक संतप्त परिजनों को दी सांत्वना
राजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव की मौत के बाद हर बड़ा नेता उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक शरद यादव के निधन पर दुख जताया है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसी क्रम में बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली में उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए. और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. पढ़ें पूरी खबर...
तेजस्वी यादव ने शरद यादव को दी श्रद्धांजलि :गौरतलब है किशरद यादव की मृत्यु गुरुवार यानी 12 जनवरी की देर रात हो गई थी. उनके निधन की खबर उनकी बेटी ने सोशल साइट्स के माध्यम से दी थी. जिसके बाद देश में के राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम दलों के नेताओं ने शरद यादव के निधन पर अपना शोक संदेश दिया था. बता दें कि सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण के बाद इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी शरद यादव के निधन के बाद अपना मार्मिक संदेश जारी किया था.
शरद यादव के निधन के बाद देश में शोक की लहर :बता दें किराजधानी पटना स्थित राजद के प्रदेश ऑफिस में भी शरद यादव के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें पार्टी के तमाम बड़े और छोटे नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शरद यादव का अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. गौरतलब है कि राजद नेता शरद यादव ने गुरुवार यानी 12 जनवरी को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें दिल्ली में उनके आवास पर गिरने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया था. वो लंबे समय से गुर्दे से संबंधित समस्या से पीड़ित थे.