बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी नरसंहार के पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी यादव, सीएम पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुबनी के बेनीपट्टी गांव के महमदपुर गांव पहुंचे. उन्होंने मधुबनी नरसंहार के पीड़ित परिवार से बातचीत की. उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए.

मधुबनी में तेजस्वी यादव
मधुबनी में तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 6, 2021, 8:24 PM IST

मधुबनीः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिले के बेनीपट्टी के महमदपुर गांव पहुंचे. उनके साथ पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधायक ललित यादव, मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक फैयाज अहमद सहित कई नेता भी पहुंचे. बता दें कि होली के दिन गोलीबारी में पांच व्यक्ति की मौत हुई थी. तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

मधुबनी में तेजस्वी यादव और श्याम रजक

यह भी पढ़ें- पटना के 2 छात्रों ने बनाया कोरोना अलर्ट डिवाइस, 1 मीटर दूर से देगा चेतावनी

झकझोर देने वाली घटना है यह
मधुबनी में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार को पीड़ित परिवार के घर आकर मिलना चाहिए. उनका दर्द बांटना चाहिए. लेकिन 1 सप्ताह के बाद उनका बयान आया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह नरसंहार हुआ है. झकझोर देने वाली यह घटना हुई है. उन्होंने कहा, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इसकी स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को फांसी की सजा देने की जरूरत है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आईजी को पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए
उन्होंने आईजी पर भी निशाना साधते हुए बताया कि वे आते हैं लेकिन पीड़ित परिवार से ना मिलकर जांच करने की बात थाना पर करते हैं. रिपोर्ट यहां के पुलिस अधिकारी देंगे. उसी पर कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा, पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण यह नरसंहार हुआ है. अगर समय रहते पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचता तो घटना नहीं घटती. सूबे में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. यादव को देखने लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी. वे करीब 1 घंटे तक वहां रहे और पीड़ित परिवार से बातचीत की.

यह भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details