बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने की रिम्स में लालू यादव से मुलाकात, स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता - तेजस्वी यादव

रांची के रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिवार को लोगों को चिंता लगी रहती है.

patna
patna

By

Published : Feb 12, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:18 PM IST

रांची/पटनाः रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव के सेहत का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि लगातार लालू प्रसाद यादव के गिरते स्वास्थ्य को लेकर पूरा आरजेडी परिवार चिंतित है.

लालू के स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता
पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके सेहत का हाल जाना था. लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की हालात किसी से छुपी नहीं है. उनके लीवर को लेकर पूरा परिवार चिंतित है.

देखें पूरी रिपोर्ट

और पढ़ें-वैलेंटाइन वीक में सरकार की अपील, एक गुलाब की जगह पूरा पौधा करें गिफ्ट

आप को दी जीत की बधाई
तेज प्रताप यादव ने कहा कि हाल के दिनों में डॉक्टरों का रिपोर्ट आयी थी. उसमें कहा गया था कि लालू प्रसाद यादव का 50% किडनी काम नहीं कर रहा है और किडनी के स्पेशलिस्ट भी रिम्स में नहीं है. इसको लेकर परिवार के लोग और भी चिंतित हैं. तेजस्वी यादव ने इस दौरान दिल्ली चुनाव में आप पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसका असर भी बिहार में देखने को जरूर मिलेगा.

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details