रांची/पटनाः रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव के सेहत का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि लगातार लालू प्रसाद यादव के गिरते स्वास्थ्य को लेकर पूरा आरजेडी परिवार चिंतित है.
लालू के स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता
पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके सेहत का हाल जाना था. लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की हालात किसी से छुपी नहीं है. उनके लीवर को लेकर पूरा परिवार चिंतित है.