पटना: बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के भाई को सरकारी कार्यक्रम में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले पर सियासत गरमाई हुई है. सरकार की काफी फजीहत हो रही है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री बिजी रहेंगे तो अपनी जगह सदन में अपने बेटे को भेज देंगे. यह कितनी अजीब बात है. रही बात मुकेश सहनी के भाई की तो उन्हें तो इस बात की भी जानकारी नहीं कि वह किस कार्यक्रम में किस उद्देश्य से जा रहे हैं. सहनी को सिखा के भेजना चाहिए था.
ये भी पढ़ें- विवादों में घिरे मंत्री मुकेश सहनी ने मांगी माफी, कहा- रखूंगा ख्याल, आगे से ना हो ऐसी गलती
'क्या सीएम नीतीश कुमार के बेटे को कार्यक्रम में भेजा जा सकता है?'
हाजीपुर में एक सरकारी कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी के भाई को शिरकत होने वाले मामले में मुकेश साहनी विवादों में आ गए हैं. बजट सत्र के दौरान विपक्ष लगातार मुकेश साहनी से इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है. इन सबके बीच तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि क्या किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उन्हीं के बेटे को भेजा जा सकता है.
मत्स्य एवं पशुपालन विभाग, मुकेश सहनी कार्यक्रम की भी नहीं दी जानकारी
तेजस्वी ने कहा कि मुकेश सहनी को ज्ञान नहीं है. जो विधायिका नहीं जानता, वो सरकार की पॉलिसी क्या जानेगा. इससे बिहार के लोगों को घाटा है. मुख्यमंत्री को भी अपने मंत्रियों को देखना चाहिए. जिस तरीके से सरकार चल रही है. उससे सबसे ज्यादा नुकसान बिहार के लोगों को हो रहा है. तेजस्वी ने आगे कहा कि मुकेश सहनी भाई को भेजे जरूर. लेकिन उसे ये बता कर भेजें कि किस योजना के कार्यक्रम में वे हिस्सा लेने जा रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुकेश सहनी द्वारा माफी मांगने के मामले पर तेजस्वी ने कहा कि क्या मुकेश सहनी को पिछड़ा समाज का कोई कार्यकर्ता नहीं मिला. जिसने जमीन पर कुछ काम नहीं किया. जो जमीनी हकीकत नहीं जानता. जिसने कभी चुनाव नहीं जीता, उसे सीएम नीतीश ने मंत्री बना दिया. इसमें मंत्री मुकेश सहनी की नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गलती है, जिन्होंने मुकेश सहनी जैसे लोगों को मंत्री बना दिया.
मुकेश सहनी ने मानी गलती
मुकेश साहनी द्वारा सरकारी कार्यक्रम में भाई को भेजने के मामले में विवादों में आ गए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है. और मंत्री मुकेश सहनी से तलब किया है. मुकेश सहनी से सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर स्पष्टीकरण मांगा है. और मीडिया में अपनी बातें रखने को कहा है. मुख्यमंत्री के इस आदेश पर मुकेश सहनी ने अपनी गलती को स्वीकार किया है. आगे गलती ना हो इस पर भी उन्होंने आश्वासन दिया है.