बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या लालू परिवार में नहीं है सब ठीक.. तेजप्रताप के पोस्टर में तेजस्वी को नहीं दी गई जगह

रविवार 8 अगस्त को छात्र राजद (RJD Student Wing) की बैठक आयोजित की गई है. इसे लेकर लगाए गए पोस्टर्स में सिर्फ लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की ही तस्वीर को जगह दी गई है. तेजस्वी यादव अपने भाई तेजप्रताप के पोस्टर से गायब हैं.

War in lalu family
War in lalu family

By

Published : Aug 7, 2021, 6:47 PM IST

पटना:आरजेडी के पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ही छाए रहते हैं. इनमें तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) को जगह नहीं दी जाती है. लेकिन अब इसके उल्ट तेजप्रताप यादव(Tejpratap Yadav) के पोस्टर से तेजस्वी यादव गायब हैं. जिसके बाद एक बार फिर से राजनीतिक (Bihar Politics) गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

यह भी पढ़ें-हम आना चाह रहे थे लेकिन तेजस्वी बाजी मार लिए- तेज प्रताप

रविवार को छात्र राजद के जिलाध्यक्ष ,विश्वविद्यालय के नेता सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्षों की बैठक राजद प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. इसको लेकर राजधानी पटना में कई पोस्टर भी लगाए गए हैं. लेकिन इन पोस्टरों में तेजस्वी यादव को जगह नहीं दी गई है.

देखें वीडियो

बता दें कि छात्र आरजेडी की तरफ से लगाए गए इन पोस्टरों में सिर्फ लालू यादव (Lalu Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi) और तेजप्रताप यादव की ही तस्वीर को जगह दी गई है. इसके अलावा छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तस्वीर भी पोस्टर में लगी है. साथ ही लिखा गया है कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय बैठक में आप सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष सादर आमंत्रित हैं.

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ही छात्र राजद के संगठन के मुख्य कर्ता धर्ता हैं लेकिन बिहार में राजद पार्टी को मुख्य रूप से तेजस्वी यादव ही देख रहे हैं. ऐसे में पोस्टर में उनको जगह नहीं देने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव भी तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही लड़ा गया था. अभी भी विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी यादव ही पार्टी को लीड कर रहे हैं. ऐसे में छात्र राजद को लेकर बनाये गए इस पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर के गायब होने से कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

पोस्टर से उठे सवाल: क्या लालू परिवार में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है? क्या लालू परिवार में शीतयुद्ध की स्थिति है? पटना में लगे एक पोस्टर के जरिए ये सवाल सियासी गलियारों में घूम रहे हैं. दरअसल, 8 अगस्त को तेजप्रताप ने छात्र आरजेडी की बैठक बुलाई है, जिसमें संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को रहने का निर्देश जारी किया गया है. इसी उपलक्ष्य में तेजप्रताप के समर्थकों ने पटना में एक पोस्टर लगाया है, जिसमें तेजस्वी यादव को जगह नहीं दी गई है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार तेजप्रताप ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. तेजप्रताप ने बिना कुछ कहे अलग अंदाज में अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. खुद के पोस्टर से तेजप्रताप ने तेजस्वी को ही बाहर करवा दिया है. हलांकि, इस मामले पर तेजप्रताप की ओर से अभी तक कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है और ना ही आरजेडी के किसी नेता ने ही अपना मुंह खोला है. देखने वाली बात होगी कि इस मनमुटाव को लेकर आरजेडी और लालू परिवार क्या जवाब देता है.

यह भी पढ़ें-पटना: RJD कार्यालय में फिर लगा नया पोस्टर, इस बार भी पोस्टर से लालू रहे नदारद

यह भी पढ़ें-'फुल इज्जत' के चक्कर में फूटा तेज प्रताप का गुस्सा, 'अंकल' को ही सुना दी थी खरी-खोटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details