बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JATA 2023 : जापान के टूरिज्म एक्सपो में बिहार पवेलियन का शुभारंभ, तेजस्वी बोले- 'बिहार में आपका स्वागत है' - ETV Bharat News

जापान में JATA 2023 का आयोजन किया गया है. इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को खासतौर पर बुलाया गया. तेजस्वी ने आज जापान में बिहार पवेलियन (Bihar pavilion in Japan) का उद्घाटन किया. पहले दिन के कार्यक्रम में पैवेलियन में पहुंचे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री का मधुबनी पेंटिंग की शॉल और महाबोधि पीपल पत्र देकर स्वागत किया गया. यहां दुनिया भर के पर्यटकों का रुझान बिहार के बारे में जानने की ओर दिखाई दे रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

जापान में बिहार पवेलियन का शुभारंभ करते तेजस्वी यादव
जापान में बिहार पवेलियन का शुभारंभ करते तेजस्वी यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 8:42 PM IST

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादव अभी जापान दौरे पर हैं. वहां वह जापान के जाटा 2023 में शामिल होने गए हुए हैं. जाटा में ट्रैवेल शो में तेजस्वी यादव ने गुरुवार को इंक्रेडिबल इंडिया और बिहार पवेलियन की संयुक्त रूप से शुरुआत की. इस अवसर पर प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिन ऐतिहासिक स्थलों से गुजरते हुए राजकुमार सिद्धार्थ चले, ध्यान किया और बुद्धत्व का ज्ञान प्राप्त किया. उस बिहार में आप सभी का स्वागत है.

ये भी पढ़ें :वैशाली में बनेगा 139 फीट का भव्य स्तूप, 72 एकड़ जमीन पर बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय

जाटा 2023 में शामिल होने जापान में हैं तेजस्वी : तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस धरती पर दुनिया के महान तीर्थयात्रियों को इतिहास का खजाना मिला. जिस भूमि पर सभ्यता और संस्कृति अपनी गहरी जड़ें शताब्दियों पूर्व ही जमा चुकी थी. उस संस्कृति से रूबरू होने की चाह रखने वाले दुनिया भर के पर्यटकों का बिहार में स्वागत है. उन्होंने कहा कि इस बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन के लिए JATA 2023 के आयोजकों और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय को जापान में आमंत्रित करने और बिहार पर्यटन को प्रदर्शन करने का अवसर देने के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं.

"इस कार्यक्रम में हमारी भागीदारी और टोक्यो और ओसाका में पर्यटन से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स की बैठक के आयोजन में समर्थन के लिए जापान में भारतीय दूतावास को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. बिहार पैवेलियन में आज से अगले चार दिनों तक बिहार के पर्यटन स्थलों की अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग होगी. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. बिहार कई धर्मों की जन्मस्थली और आध्यात्मिक जागृति की भूमि है." -तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री बिहार

जापान टूरिज्म एक्सपो में मौजूद तेजस्वी यादव

बिहार पर्यटन की अनूठी पेशकश- बौद्ध सर्किट : तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सबसे अनूठी पेशकशों में से एक बौद्ध सर्किट के बारे में आप सबको जानकारी देना चाहता हूं. बिहार में बौद्ध सर्किट को दो प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है. गंगा नदी के दक्षिण में हमारे पास बोधगया, राजगीर और नालंदा है, जबकि गंगा नदी के उत्तर में हमारे पास वैशाली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण हैं. इन बौद्ध स्थलों में से बोधगया उन सभी बौद्धों के लिए बहुत महत्व रखता है, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थली महाबोधि मंदिर की यात्रा करते हैं.

'नालंदा के भग्नावशेष देखना कभी न भूल पाने वाला अनुभव' : तेजस्वी ने बताया कि एक दूसरी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थली नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेषों को भी देखना आप सब के लिए एक कभी नहीं भूलने वाला अनुभव होगा. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय, जो हजारों साल पहले शिक्षा का दुनिया का एक प्रमुख केंद्र था और कई शताब्दियों तक दुनिया भर से विविध विषयों का अध्ययन करने के लिए हजारों छात्रों को आकर्षित करता था. राजगीर में गृद्धकूट पहाड़ी पर भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ा एक और महत्वपूर्ण स्थान है, जहां उन्होंने कई साल बिताए और अपने कुछ सबसे महत्वपूर्ण उपदेश दिए.

मौर्यकालीन इतिहास की कई निशानियां बिहार में मौजूद : तेजस्वी यादव ने कहा कि 2000 वर्ष से अधिक पुराने कई मौर्यकालीन स्तूप आपको वैशाली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में मिलेंगे. पूर्वी चंपारण में केसरिया स्तूप तो सबसे प्रमुख और दुनिया के सबसे ऊंचे स्तूपों में से एक है. वहीं बिहार के पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में स्प्रिचुअल के साथ इको टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कई प्रयास किए हैं.

"हमने न केवल धार्मिक पर्यटक स्थलों पर पर्यटकीय सुविधाओं का विस्तार किया है, बल्कि इसके साथ ही 50 से अधिक बाघों की आवासन स्थली वाल्मिकी टाइगर रिजर्व, ग्लास ब्रिज, राजगीर में नेचर सफारी और चिड़ियाघर सफारी, बांका जिले में ओढ़नी बांध और पश्चिम चंपारण में अमवामन को वाटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाकर पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. रोहतास और कैमूर जिले में कई मनोरम झरने हैं जो प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करते हैं, वहां सुविधाओं के निर्माण के अलावा पर्यटन विभाग रिवर क्रूज और जल क्रीड़ा गतिविधियों के साथ कई अन्य स्थलों को विकसित करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है."- अभय कुमार सिंह, पर्यटन सचिव, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details