पटना :राजधानी पटना के पीएमसीएच में बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने अस्पताल में 6 बेड के क्रोनिकल केयर यूनिट और कैथ लैब का शुभारंभ किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने अस्पताल के कई वार्डों का जायजा लिया. साफ-सफाई की स्थिति को भी बारीकी से देखा. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें :JDU-RJD में सबकुछ ठीक नहीं? BJP बोली- 'महागठबंधन के भीतर लड़ाई अब सार्वजनिक डोमेन में'
गंभीर स्थिति में ही मरीज को पटना रेफर किया जाएगा:डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुभारंभ के मौके पर रेफरल पॉलिसी से जुड़ा एक पुस्तक विमोचन किया गया है. उन्होंने कहा कि रेफरल नीति नहीं होने की वजह से जिले से छोटी से छोटी समस्या के मरीजों को पटना रेफर कर दिया जाता था. इससे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों पर बोझ काफी बढ़ जाता था. प्रदेश के जिला अस्पतालों में भी स्पेशलिस्ट चिकित्सक तैनात कर दिए गए हैं.अब विशेष गंभीर स्थिति में ही मरीज को पटना रेफर किया जाएगा..