बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन प्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी दे सरकार, तभी लगेगी मनमानी पर लगाम - तेजस्वी - covid-19

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि बड़ी संख्या में मजदूरों को बिहार वापस लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनें चलाई जानी चाहिए. इसके लिए वे केंद्र सरकार से तुरंत बात करें.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : May 6, 2020, 1:19 PM IST

पटना :राजधानी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक की. इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरजेडी, हम और कांग्रेस समेत तमाम दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में दिल्ली से जुड़े नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के सामने कई सुझाव रखे हैं.

जरूरत की समानों का राज्य सरकार खुद करें खरीदारी
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि बड़ी संख्या में मजदूरों को बिहार वापस लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रेनें चलाई जानी चाहिए. इसके लिए वे केंद्र सरकार से तुरंत बात करें. साथ ही यह डिमांड भी की है कि डॉक्टरों के लिए पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर आदि राज्य सरकार खुद खरीदारी करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

अधिकारी न कर सके मनमानी
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से खुद बाहर निकल कर हालात का जायजा लेने की अपील की है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा कि जो लोग राशन वितरण में गड़बड़ी कर रहे हैं, उनके खिलाफ जांच करके कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सिर्फ अधिकारियों के भरोसे ना रहेंं. बिहार के सभी जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी दें, ताकि चेक एंड बैलेंस बना रहे और अधिकारी मनमानी न कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details