बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की CM नीतीश पर निशाना, कहा- देखिए बिहार सरकार का पक्षपातपूर्ण रवैया

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'बिहार सरकार का पक्षपातपूर्ण दोहरा रवैया देखिए, एक तरफ 13 अप्रैल को केंन्द्र सरकार को पत्र लिखकर कोटा के जिलाधिकारी की शिकायत करती है तो दूसरी तरफ स्वयं कोटा के लिए पास जारी करती है'

By

Published : Apr 20, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 6:31 PM IST

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

पटना: बीजेपी विधायक अनिल सिंह के कोटा से बेटी को वापस लाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं, लेकिन वहां से वो लगातार बिहार सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला कर रहे हैं. अपने ताजा ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है. बिहार सरकार का एक पत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे हैं.

देखें यह रिपोर्ट

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'बिहार सरकार का पक्षपातपूर्ण दोहरा रवैया देखिए, एक तरफ 13 अप्रैल को केंद्र को पत्र लिखती है और दूसरी तरफ पास जारी करती है. विधायक का कहना है कि सरकार ने अब तक खास लोगों के लिए अकेले नवादा जिले में ही ऐसे 700 विशेष पास जारी किए गए हैं? सरकार ऐसे सभी लोगों की जानकारी सार्वजनिक करे'.

विशेष पास

सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव का सवाल

  • बिना बीमा वाली गाड़ी को नियमों का उल्लंघन कर 10 दिन का परमिट क्यों दिया परमिट?
  • डेढ़ साल से बिना बीमा यह गाड़ी कैसे चल रही थी?
  • आपके विधायक को कोटा जाने के लिए कितनी गाड़ियों की अनुमति दी गयी?
  • क्या उसके सुरक्षाकर्मी भी साथ गए थे? यदि हां, तो क्या पुलिस मुख्यालय से उसकी अनुमति ली गई थी?
  • क्या वापस लौटने पर कोरोना जाँच हुई है?
  • अब तक ऐसे कितने सैंकड़ों विशेष वीआईपी पास निर्गत किए गए हैं?
  • विधायक का कहना है कि सरकार ने अब तक खास लोगों ऐसे 700 विशेष पास जारी किए गए हैं.
  • सरकार उन सभी 700 लोगों की जानकारी सार्वजनिक करें.
    प्रधान सचिव दिपक कुमार के आदेश

तेजस्वी यादव एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लिखा था कि 'खास लोगों के प्रति समर्पित बिहार सरकार अगर कोटा में फंसे आम विद्यार्थियों को लाने में अक्षम, अशक्त और असमर्थ है तो हमें विशेष अनुमति प्रदान करें, हम उन 6500 छात्रों को बिहार लेकर आएंगे' संकट की इस घड़ी में बिहार के भविष्य उन निर्दोष नादान बच्चों को हम ऐसे नहीं छोड़ सकते. हमें अनुमति दीजिए'

Last Updated : Apr 20, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details