बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का CM नीतीश से सवाल- बेहाल प्रवासियों के साथ क्यों हो रहा अमानवीय व्यवहार - प्रवासी मजदूर

तेजस्वी यादव ने पूछा है कि क्या बिहार सरकार अप्रवासी मजदूरों के साथ जो सलूक कर रही है वह माफी के लायक है? क्या अप्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग और उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं भेज बिहार सरकार संक्रमण को न्यौता नहीं दे रही?

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

By

Published : May 14, 2020, 11:20 PM IST

पटना:तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार में प्रवासी बिहारियों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने दो वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया है कि परेशान बेहाल प्रवासियों के साथ ऐसा सलूक क्यों हो रहा है?

वीडियो जारी कर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि 50 दिनों से दूसरे प्रदेशों में भूखे-प्यासे फंसे, हजारों किलोमीटर की यात्रा तय कर, लाखों मुसीबत को झेलकर अपने प्रदेश पहुंचे अप्रवासी बिहारवासियों के साथ बिहार सरकार का सलूक अमानवीय है. उन्होंने कहा कि स्टेशन से चली सुशासनी बस क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाने की बजाय देर अंधेरी रात अप्रवासी मजदूरों को सड़कों पर छोड़ देती है.

सरकार पर लगाया आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार की नई स्कीम है, अपना भाड़ा देकर, ट्रेन से आओ, भूखे मरो, बस में बैठाओ, बीच रास्ते उतारो, फिर पैदल घर जाओ. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन तकरीबन हर जिले से ऐसी खबरें और वीडियो सामने आ रहे है जो सरकार के दावों की पोल खोल रहे है. स्टेशन से बसों में आ रहे अप्रवासियों के साथ कोई मजिस्ट्रेट और अधिकारी भी नहीं रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details