पटना: मधुबनी में 5 लोगों की सामूहिक हत्या को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. राजद ने स्पष्ट किया है कि यह बड़ी साजिश है और मामले को कहीं ना कहीं प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. इस मामले में एक पूर्व मंत्री के शामिल होने की बात सामने आ रही है. यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद मधुबनी जाकर पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं
होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच
'इस मामले में बड़ी साजिश हुई है और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा का नाम सामने आ रहा है. पूर्व मंत्री के शामिल होने की वजह से इस मामले को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. जबकि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.'-राकेश रोशन, विधायक, आरजेडी
सच्चाई सामने लाने को गए नेता प्रतिपक्ष
राजद नेता राकेश रोशन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद मधुबनी में पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं. ताकि सच्चाई सामने आ सके और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो सके.