पटनाःबिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर चुनावी राग छेड़ दिया है. 'करे के बा... लड़े के बा... जीते के बा..'भोजपुरी अंदाज के इस नारे और जोश भरे गाने में कई भाव छिपे हैं. कर्तव्य और संघर्ष और सौगंध भरे इस गाने के बाद बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में हलचल तय है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: कहां चूक रहे तेजस्वी, जानें क्या है महागठबंधन में सबसे बड़ी कमी
शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है "कामयाबी की राह पर आगे बढ़ना है तो इस नाकामयाब सरकार से अपने हक़ के लिए लड़ना है. हर जीवन का वंदन हो. हर जीवन के हक और अधिकार के लिए मरते दम तक हर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे."
तेजस्वी यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है उस गाने का मुखड़ा 'दुश्मन होशियार.. जागा है बिहार.. किया है ये ललकार.. बदलेंगे सरकार..' के साथ शुरू होता है. आगे संघर्ष और सौगंध की बात भी है. वीडियो में राजद चीफ लालू प्रसाद यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव को भी देखा जा सकता है.