पटना: बिहार के विकास को मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने बड़े ही हल्के फुल्के अंदाज पर समझाया. तेजस्वी यादव ने बिहार के बजट (Budget Session of Bihar Assembly) और राज्यपाल के अभिभाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और सीएम नीतीश मुल्ला नसीरुद्दीन की बीवी ना बनें. तेजस्वी यादव ने सदन में पूछा कि अगर बिहार का विकास हुआ तो बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है? सबसे अधिक बेरोजगारी बिहार में क्यों है? बिहार में शिक्षा बदहाल क्यों है? कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा दयनीय क्यों हैं? तेजस्वी यादव ने जिस अंदाज में मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी सुनाई उसे देखकर लोगों को लालू यादव की याद आ गई.
ये भी पढ़ें- सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में जिस तरह से बिहार के विकास को मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी से समझाय वो वायरल हो रहा है. दरअसल बुधवार को सदन में बजट पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि 'ये बजट ठीक उसी तरह है जिस तरह मुल्ला नसीरुद्दीन की थाली में रखे 1 किलो गोश्त को 1 किलो वजनी बिल्ली खा गई, लेकिन फिर भी उसका वजन 1 किलो ही रहा'