पटना(मसौढ़ी): राजधानी से मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सभा हुई. जिसमें भीड़ अनियंत्रित होकर मंच के पास आ गई. लोगों ने मंच के सामने बांस-बल्ले से बनाए गए बैरेकेटिंग को तोड़ दिया. तेजस्वी यादव भी भीड़ के उत्साह को देखकर गद-गद चल रहे थे.
सरकार बदलने वाली है- तेजस्वी
दरअसल, तेजस्वी मसौढ़ी के गांधी मैदान महागठबंधन की उम्मीदवार रेखा पासवान के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे. तेजस्वी जैसे ही मंच पर बोलने के लिए उठे तो भीड़ अनियंत्रित होने लगी पुलिस भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे थे. इस दृश्य पर तेजस्वी की नजर पड़ी तो उन्होंने कहा कि पुलिस को कहा कि 'ए सिपाही जी छोड़ दीजिए, सरकार बलना है.' फिर क्या था लोग बैरेकेटिंग तोड़कर मंच की ओर तोड़ पड़े. हालांकि इस दौरान कोरोना को लेकर चुनाव आयोग की ओर जारी गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा था. ज्यादातर लोग मास्क में नहीं थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा था.