पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे. यहां उन्होंने फल मंडी को हटाए जाने को लेकर विक्रेताओं की आवाज बुलंद की. अपने विरोध-प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी ने तेजस्वी यादव ने नारियल पानी पीया.
आयकर गोलंबर स्थित फल मंडी पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नारियल पानी पीते हुए फल विक्रेताओं से उनका हाल चाल जाना. तेजस्वी ने विरोध करते हुए कहा कि सरकार अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मनमानी कर रही है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव तेजस्वी को मलाई पसंद है..
धरना देने पहुंचे तेजस्वी यादव ने नारियल पानी पीते हुए नारियल वाले से मलाई मांगी. उन्होंने नारियल पानी विक्रेता से कहा, जरा मलाई देना भाई और इसका चम्मच भी लगा देना. वहीं, नारियल पानी वाले ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मलाई अच्छी होती है. सभी खाते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने भी मलाई मांगी.
ईटीवी भारत के सवाल का जवाब
हटाए जा रहे अतिक्रमण को लेकर ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने जब तेजस्वी से कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी बनाने के चलते ये हटाया जा रहा है. इस बात पर तेजस्वी ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर अमीरों के लिए काम किया जा रहा है. बिना नोटिस के कैसे किसी को हटाया जा सकता. कोर्ट भी इसे मान्य नहीं करती.