पटना:बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का आज 14वां दिन है. विधानसभा में आज शराबबंदी और खगड़िया मामले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. सदन शुरू होते ही विपक्षी सदस्य देर से पहुंच गए और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही संचालित करते रहे. विपक्ष के हंगामे पर सत्ता पक्ष की ओर से निशाना साधा जा रहा है.
बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विपक्षी सदस्यों को अपने स्थान पर जाकर बैठने की सलाह दी और अपनी बात रखने के लिए कहा. अध्यक्ष ने कहा कि मामला गंभीर है. एक-एक कर सभी विपक्षी सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष ने बोलने का मौका भी दिया. सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब भी दिया. लेकिन विपक्षी सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और फिर वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया. शराबबंदी को फेल बताते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और सदन हंगामे के बीच ही चलता रहा. सत्ता पक्ष की ओर से भी टोकी होती रही.