पटना:राष्ट्रीय जनता दल का एकदिवसीय धरना आज पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास करने की घोषणा तेजस्वी यादव ने की थी. लेकिन प्रशासन ने राजद को इसकी अनुमति नहीं दी है. राजद का धरना अब गांधी मैदान के बाहर ही होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने धरने पर जाने से पहले ट्वीट कर कहा है कि नीतीश जी, गांधी मैदान पहुंच रहा हूं, रोक सको तो रोक लीजिए.
'नीतीश कुमार ने गांधी मूर्ति को किया कैद'
तेजस्वी यादव ने कहा कि गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे हैं. उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति को कैद कर लिया. ताकि गांधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गांधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सकें.