पटना : राजद के प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक सोमवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हुई. करीब चार घंटे तक चली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ पार्टी संगठन के विस्तार और राजद के भविष्य की रणनीति पर चर्चा की.
करीब 4 घंटे चली RJD की बैठक, अगले महीने हो सकती है तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा - Tejashwi Yadav dhanyawad yatra
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महागठबंधन एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाने जा रहा है. उन्होंने तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. पढ़ें पूरी खबर...
बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि सभी नेताओं ने बैठक में संगठन का विस्तार कैसे हो और बूथ लेवल तक पार्टी की तरह बेहतर कर सकें. इस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं.
किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला
4 घंटे तक चली बैठक में सभी नेताओं ने अपने अपने विचार रखे और तेजस्वी यादव ने सबकी बात सुनते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की, जगदानंद सिंह ने कहा कि 16 जनवरी को प्रदेश के सभी सचिव और महा सचिवों की बैठक होगी, जिसमें धन्यवाद यात्रा पर चर्चा होगी और उसका कार्यक्रम तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को मानव श्रृंखला में महागठबंधन के सभी सहयोगी भाग लेने वाले हैं और संभव है कि उसके बाद तेजस्वी यादव का धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम शुरू हो.