बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तारकिशोर पर कार्रवाई से क्यों डरते हैं मुख्यमंत्री', सगे-संबंधी को 53 करोड़ का ठेका देने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल - डिप्टी सीएम पर कार्रवाई से क्यों डरते हैं मुख्यमंत्री

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) के खिलाफ कार्रवाई करें. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं जानता हूं कि सीएम ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि अगर वे उपमुख्यमंत्री पर एक्शन लेंगे तो सृजन घोटाला मामले में बीजेपी (BJP) उन्हें फंसा देगी.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 22, 2021, 6:11 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद(Tarkishore Prasad) के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी है. आरजेडी नेता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने गलत तरीके से अपने परिवार और सहयोगियों को 53 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया, लेकिन सीएम कार्रवाई की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'लोग कहते हैं कि तेजस्वी तो बहुत तेज है...' लालू ने भी की खूब बड़ाई, तेज प्रताप का नाम तक नहीं लिया

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए तारकिशोर प्रसाद के सगे-संबंधी को 53 करोड़ का ठेका दिए जाने पर तल्ख प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार (Corruption in Bihar) चरम पर है. जनता के पैसे की लूट हो रही है और इस लूट में बीजेपी और जेडीयू के नेता शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट

तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या अब नीतीश कुमार को बिहार में भ्रष्टाचार नजर नहीं आ रहा है. जब सृजन की फाइल खुलती है, तब नीतीश कुमार चुप्पी साध लेते हैं. उन्होंने कहा कि आखिर उपमुख्यमंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: अवैध बालू खनन: बचे भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसेगा EOU, राकेश दुबे पर ED भी कर सकता है कार्रवाई

इसके साथ ही तेजस्वी ने तारकिशोर प्रसाद के मामले को लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकारी योजनाओं में जमकर लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ जेडीयू के नेताओं को सात निश्चय का काम मिलता है. एक सिपाही के पास से जब 10 करोड़ रुपए बरामद होते हैं तो यह समझना मुश्किल नहीं कि बड़े अधिकारी और मंत्रियों की कमाई कितनी होगी.

दरअसल एक अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'हर घर नल का जल' योजना से जरूरतमंदों के साथ-साथ नेताओं के रिश्तेदारों को भी फायदा हुआ है. इसके जरिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर के परिवार और उनके सहयोगियों को 53 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया है. अखबार ने पड़ताल में पाया कि पीएचईडी (PHED) ने 2019-20 में कटिहार जिले की 9 पंचायतों के अलग-अलग वार्ड में 36 प्रॉजेक्ट को मंजूरी दी. कटिहार जिले से ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद चार बार विधायक रहे हैं. 'हर घर नल का जल' प्रोजेक्ट के तहत जिन कंपनियों को ठेका दिया गया, उनमें से एक उनकी बहू पूजा कुमारी, दो साले प्रदीप कुमार भगत से जुड़ी हुई हैं. इतना ही नहीं ठेका लेनेवाली कंपनियों में कुछ उनके करीबी प्रशांत चंद्र जायसवाल, ललित किशोर प्रसाद और संतोष कुमार से जुड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details