पटना: बिहार विधानसभा में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उठाया गया है. सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह ने मामले को उठाया और सीबीआई जांच की मांग की है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सुशांत केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजगीर में बन रहे फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह के नाम पर करने कि भी मांग की. उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा मुख्यमंत्री आज ही कर दें. वहीं कांग्रेस के अवधेश सिंह ने भी सुशांत सिंह मामले में सर्वदलीय बैठक कर सर्व सम्मति प्रस्ताव पास कर सीबीआई जांच कराने की मांग की.
पुलिस संघीय ढांचे के खिलाफ काम
इससे पहले, बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार निष्पक्ष जांच नहीं होने देना चाहती और दोषियों को बचाने की साजिश चल रही है. मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र की सरकार और वहां की पुलिस संघीय ढांचे के खिलाफ काम कर रही है. हमारे राज्य में भी दूसरे राज्यों से पुलिस जांच के लिए आती है तो हम सहयोग करते हैं.