बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव खत्म:- तेजस्वी यादव ने नहीं डाला अपना कीमती वोट - बिहार की राजनीति

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. सातवें चरण के तहत हुए मतदान में उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल था. लेकिन शहर से बाहर होने के कारण उन्होंने मतदान नहीं किया.

tejashwi-yadav-could-not-cast-his-vote

By

Published : May 19, 2019, 7:20 PM IST

पटना: महागठबंधन के स्टार प्रचारक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना वोट नहीं डाला है. पटना से बाहर होने की वजह से तेजस्वी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.

बिहार में 8 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान हुआ. इस चरण के तहत सभी उम्मीदवारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लेकिन महागठबंधन के स्टार प्रचारक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना कीमती वोट नहीं डाला. बताया जा रहा है तेजस्वी दिल्ली में हैं जिसकी वजह से वो वोट नहीं डाल पाए.

जानकारी देते संवाददाता

वेटनरी कॉलेज था मतदान केन्द्र
वेटनरी कॉलेज कैंपस बूथ संख्या-160 पर लालू प्रसाद के परिवार का नाम है. इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपना- अपना वोट डाला. लेकिन तेजस्वी यादव वोट डालने नहीं आए.

सवाल तो उठेगा ही
आरजेडी के सबसे युवा नेता तेजस्वी यादव आखिर वोट डालने क्यों नहीं आए यह सबसे बड़ा सवाल है. तेजस्वी यादव ने अपना वोट ना डाल कर विपक्ष को एक नया मुद्दा भी दे दिया है. अब देखना है कि तेजस्वी के वोट ना डालने पर विपक्ष की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.

चुनाव आयोग ने दी थी छूट
बता दें कि इससे पहले वोटर लिस्ट में तेजस्वी का नाम तो था, लेकिन उनकी फोटो की जगह किसी और की फोटो प्रिंट थी. इस पर निर्वाचन अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा था कि अगर तेजस्वी मतदान करने आते हैं, तो उन्हें रोका नहीं जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि तेजस्वी अपनी जिस आईडी के साथ भी वोट करने आते हैं, उन्हें अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details