बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव का दावा- हेमंत बड़े भाई, उनके नेतृत्व पर विपक्षी दलों को पूरा यकीन - Jharkhand General Assembly

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में महागठबंधन से जुड़ी पार्टियां भी अपना दम-खम आजमाने से पीछे नहीं है. इस सिलसिले में लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की और दावा किया है कि हेमंत, नेता प्रतिपक्ष के रूप में सबसे बड़े दल का नेतृत्व कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 8, 2019, 10:26 PM IST

रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर महागठबंधन के घटक दलों को पूरा भरोसा है. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि हेमंत उनके बड़े भाई के जैसे हैं और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में सबसे बड़े दल का नेतृत्व कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी का दामन थामने वाले विधायकों की कांग्रेस में अब 'NO ENTRY'! भगवा चोला पहनकर पछता रहे माननीय

'बीजेपी को हराने में सफल होगा'
तेजस्वी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्षी दलों का महागठबंधन बीजेपी को हराने में सफल होगा. उनका कहना है कि जिस तरह से जेएमएम को हेमंत सोरेन का नेतृत्व रहा है, उसी तरह उम्मीद है कि वो सबको साथ लेकर चलेंगे और सबको संतुष्ट करेंगे.

पेश है रिपोर्ट

'डबल इंजन का दावा खोखला है'
उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने अपनी अहम भूमिका निभाई है और झारखंड के लोगों की आवाज को बुलंद किया है. बीजेपी सरकार पर वार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन का दावा खोखला है. पार्टी का एक इंजन अपराध में लिप्त है, तो दूसरा कथित तौर पर भ्रष्टाचार में शामिल है. उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर जो भी बात होगी, कौन किस सीट पर लड़ेगा यह सारी बातें हेमंत सोरेन क्लियर कर देंगे और जल्द ही इसको लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details