बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप के साथ RJD ऑफिस पहुंचे तेजस्वी, केक काट बोले- बिहार की सेवा को समर्पित है पूरा जीवन - statement of tejashwi yadav on ram mandir

पार्टी ने तेजस्वी के जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने अपने जन्मदिन के आगमन पर मीडिया बंधुओं को धन्यवाद दिया.

तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 9, 2019, 6:09 PM IST

पटना: अपने 30वें जन्मदिन के अवसर पर आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उनके बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी वहां मौजूद रहे. तेजस्वी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 30 पाउंड का केक काटा.

तेजस्वी ने केक काटकर सबसे पहले तेज प्रताप को खिलाया. वहीं, तेज प्रताप ने भी केक से भाई का मूंह मीठा किया. तेजस्वी के जन्मदिन के अवसर पर तेज प्रताप ने उन्हें एक पौधा दिया. पार्टी ने तेजस्वी के जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने अपने जन्मदिन के आगमन पर मीडिया बंधुओं को धन्यवाद दिया.

केक काटते तेजस्वी यादव

जीवन बिहार की सेवा को समर्पित- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा कि मेरा हर दिन बिहार की सेवा के लिए समर्पित है. हमारी कोशिश रहेगी कि हर एक-एक पल, हर एक-एक दिन बिहार, बिहार की जनता की सेवा में लगाएं. बिहार के लिए हमने जो सपना देखा है, उसमें जोर-शोर दिखाएंगे. सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी या नहीं. इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनकी दी हुई हर एक चीज बधाई ही है.

पौधा गिफ्ट देते तेज प्रताप

विकास को बनाया जाए मुद्दा
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने आयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सब कुछ हमारा है. नेताओं विकास की बात सोचनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा स्कूल कैसे बनें. विकास कैसे हो. लोगों का जीवन स्तर कैसे अच्छा हो. इस पर ध्यान देना चाहिए.

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामचंद्र पूर्वे, शिवचंद्र राम, शक्ति यादव, सुदन यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details