पटना:बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव (By-election) हो रहा है.तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में जीत के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) हर मुमकिन कोशिश कर रही है. जेडीयू की कब्जा वाली इन सीटों को जीतने के लिए पार्टी ने सहयोगी कांग्रेस (Congress) को भी नाराज कर दिया है. इस बीच आगे की रणनीति और चुनावी तैयारियों को लेकर मंगलवार को अहम बैठक बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें: बोले तेजप्रताप- मां का आशीर्वाद लेकर घर से निकला हूं, भाई से नहीं है कोई लड़ाई
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर मंगलवार को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी विधायकों और विधान पार्षदों के साथ-साथ 2020 के विधानसभा चुनाव में तमाम प्रत्याशियों को भी मौजूद रहने को कहा गया है.
आरजेडी की इस बैठक की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) करेंगे. जबकि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, महासचिव श्याम रजक, आलोक मेहता और तमाम बड़े नेता भी इस दौरान उपस्थिति रहेंगे.
ये भी पढ़ें: RJD विधायक दल की बैठक खत्म, सभी को उपचुनाव की तैयारी का मिला टास्क
मंगलवार को होने वाली इस बैठक में संगठन की मजबूती और सरकार को घेरने के लिए तो रणनीति बनेगी ही. साथ-साथ तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को लेकर भी मंथन होगा. अलग-अलग नेताओं को अहम जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है.
आपको बताएं कि शुक्रवार को भी राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के विधायकों की बैठक हुई थी. तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने विधायकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक के बाद सभी विधायकों को उपचुनाव के लिए टास्क दिया गया है. हालांकि इस बैठक में पार्टी के हसनपुर विधायक और तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे थे.