बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी आज काटेंगे 30 पॉउंड का केक, आशीर्वाद देने पहुंचे तेज प्रताप - Tejashwi yadav birthday

तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर आशीर्वाद देने पटना स्थित तेजस्वी के आवास पर पहुंचे हैं. वहां तेजस्वी यादव का इंतजार हो रहा है.

पटना

By

Published : Nov 9, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 4:31 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों की तांता लगी हुई है. इस खास अवसर पर लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी तेजस्वी के आवास पर पहुंच चुके हैं.

तेज प्रताप यादव हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में वो ब्रज यात्रा पर थे. लेकिन वो अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर आशिर्वाद देने पटना स्थित तेजस्वी के आवास पर पहुंचे हैं. वहां तेजस्वी यादव का इंतजार हो रहा है. तेज प्रताप यादव हमेशा अपने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताते रहे हैं.

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर की गई तैयारी

'बड़ा भाई आशीर्वाद देता है'
मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के लोग इस अवसर पर कोई फूल ला रहा है, कोई केक ला रहा है. सब उनका इंतजार कर रहे हैं. गिफ्ट पर उन्होंने कहा कि बड़ा भाई गिफ्ट नहीं, ऊचांइयों पर जाने के लिए आशीर्वाद देता है. वहीं, कुरूक्षेत्र में जाने के सवाल पर कहा कि वो बिना मेरे कैसे चले जाएंगे? दोनों के रहने पर ही युद्ध होगा.

तेज प्रताप का बयान

तेजस्वी मना रहे 30 वां जन्मदिन
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. तेजस्वी यादव अपने जन्मदिन पर एक पोलो रोड में 30 पॉउंड का केक काटेंगे. इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों की तांता लगी हुई है. साथ उनके करीबी उनसे मिलकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं तो उनके प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Last Updated : Nov 9, 2019, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details