बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज के RJD प्रत्याशी पर BJP करेगी केस, तेजस्वी बोले- 'जो करना है करिए.. डरेंगे नहीं' - Writ in High Court against Mohan Gupta

गोपालगंज उम्मीदवार मोहन गुप्ता के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट (Writ in High Court against Mohan Gupta) दायर करने के बीजेपी के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो करना है, कर लें. हमलोग उनकी धमकी से डरने वाले नहीं हैं.

तेजस्वी यादव ने संजय जायसवाल पर हमला बोला
तेजस्वी यादव ने संजय जायसवाल पर हमला बोला

By

Published : Nov 1, 2022, 10:38 AM IST

पटना:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने गोपालगंज से आरजेडी प्रत्याशी मोहन गुप्ता(RJD Candidate Mohan Gupta) का नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए उनके खिलाफ केस करने की धमकी दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि जिसको जो करना है, करें. हमलोग डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम ही है विपक्ष को डराना-धमकाना.

ये भी पढ़ें:अंतिम दिन तेजस्वी दिखाएंगे दम, मोकामा और गोपालगंज में करेंगे रैली.. ललन सिंह होंगे साथ

"जो करना है करे ना, हमलोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. कुछ छुपाने के लिए है ही नहीं तो डरेंगे क्यों? हार के डर से ये लोग घबरा गए हैं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं. इनका तो काम ही है खाली सबको डराना-धमकाना लेकिन इन सब से कुछ नहीं होने वाला है"- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट:दरअसल, संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि मोहन गुप्ता ने अपने हलफनामे में जानकारी छुपायी है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज के आरजेडी उम्मीदवार और बिहार निर्वाचन आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट में एक नवंबर को रिट दाखिल करेंगे. इसके तहत मोहन गुप्ता के नामांकन को रद्द करने के साथ ही चुनाव आयोग पर लापरवाही का भी आरोप है.

'मोहन गुप्ता शराब व्यापारी हैं'-बीजेपी: संजय जायसवाल का कहना है कि मोहन गुप्ता पर झारखण्ड के गिरिडीह में शराब के मामले में केस दर्ज हैं लेकिन शपथपत्र में इसकी जानकारी छुपायी गई. इसकी शिकायत बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में गरजे तेजस्वी- '17 साल BJP को दिया, RJD को सिर्फ 3 साल का समय दीजिए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details