बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP पर तेजस्वी का तंज, कहा- लालू जी के समय ऐसा डीजीपी नहीं था - नीतीश कुमार

सरकार पर हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सारे पुलिस वालों को सिर्फ वसूली में ही लगा दिया गया है. शराबबंदी के बावजूद भी बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है. शराबबंदी में भी पुलिस वसूली कर रही थी.

तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 22, 2019, 11:49 PM IST

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. यहां आये दिन गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस वाले खुद सुरक्षित नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि खुद को सुशासन कहने वाले सीएम साहब बढ़ते अपराध को नहीं देख रहे हैं.

DGP पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बातों-बातों में डीजीपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां खुद डीजीपी कहते हैं कि उन्हें अकेले निकलने में डर लगता है कि कहीं कोई गोली न मार दे. अगर डीजीपी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं तो आम जनता क्या करेगी. उन्होंने लालू यादव के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कभी कोई ऐसा डीजीपी नहीं था, जो इस तरह की बातें करता हो.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

वसूली कर रही पुलिस- तेजस्वी
सरकार पर हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सारे पुलिस वालों को सिर्फ वसूली में ही लगा दिया गया है. शराबबंदी के बावजूद भी बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है. शराबबंदी में भी पुलिस वसूली कर रही थी. लेकिन, अब एक नया वसूली कानून आ गया है. उन्होंने नए मोटर व्हीकल अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब मोटर व्हीकल एक्ट से चालान के माध्यम से पुलिस वसूली हो रही है.

'नीतीश की सरकार में अपराध में इजाफा'
नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. एनडीए के लोग बोलते हैं कि डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार यही है कि एक पैर अपराध में तो दूसरा पर भ्रष्टाचार में है. तेजस्वी यादव ने चैलेंज करते हुए कहा जब 2015 में महागठबंधन की सरकार थी, नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ थे. उस समय का आंकड़ा अभी से काफी ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details