पटना: प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियां चुनाव के लिए एजेंडा तय करने में जुट गई हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बिहार में है. लगभग 46 प्रतिशत यहां बेरोजगारी दर है. इसके साथ ही पलायन के मामले में भी बिहार नंबर 1 पर है. बिहार के सभी परीक्षा आयोग एक वैकेंसी प्रक्रिया को पूरा करने में 5 से 6 साल की समय लगाती है. इनमें भी जबरदस्त धांधली होता है. नीतीश कुमार ने बिहार में गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, भ्रष्टाचार और अपराध में जबरदस्त विकास किया है.