बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने CM नीतीश को दी नसीहत, कहा- अब तो घमंड छोड़ दीजिए - Lalu Yadav

नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनको पता चल गया होगा कि लालू यादव ने उन्हें सीएम बनाया था. नीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 2, 2020, 8:07 PM IST

पटना: राजधानी के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित जेडीयू की कार्यकर्ता सम्मेलन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को नकार दिया है, ये तो सबको पता है. अब जेडीयू कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें नकार दिया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू ने रविवार को गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था. इसके लिए गांधी मैदान के एक चौथाई हिस्सा का प्रयोग किया गया था. लेकिन उसका भी एक चौथाई हिस्सा कार्यकर्ताओं से नहीं भर पाया. गांधी मैदान ऐतिहासिक रैलियों के लिए जाना जाता है. नीतीश कुमार को ऐसा ही सम्मेलन करना था, तो बापू सभागार में कर लेना चाहिए था. इससे उनकी इज्जत तो बच जाती.

तेजस्वी यादव का बयान

ये भी पढ़ें:बेरोजगारी यात्रा: तेजस्वी के सवाल पर BJP का पलटवार- RJD शासनकाल में बिहार को क्या मिला?

'लालू यादव ने नीतीश को सीएम बनाया'

नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनको पता चल गया होगा कि लालू यादव ने उन्हें सीएम बनाया था. नीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं है. जेडीयू का सम्मेलन सुपर फ्लॉप रहा. नीतीश कुमार अब भी 200 से ज्यादा सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं. अब तो वो घमंड छोड़ दें. इनसे ज्यादा भीड़ तो मोतिहारी में आयोजित 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' में रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details