बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में कार्यकर्ताओं को 'तेजस्वी मंत्र'- राम और कृष्ण बनकर सबको लेकर चलें साथ - Nitish Kumar

जेडीयू सम्मेलन पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार गांधी मैदान के पांच फीसदी हिस्सा भी कार्यकर्ताओं से नहीं भर पाए. जेडीयू की रैली सुपर फ्लॉप रही.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Mar 1, 2020, 8:59 PM IST

मोतिहारी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा के तहत मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कृष्ण बनकर सुदामा का पैर भी धोना पड़ेगा और राम बनकर सबरी की बैर भी खाना होगा.

तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और सवर्ण सबको मान-सम्मान दीजिए. ये लड़ाई अकेले नहीं जीता जा सकता है. सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है. राजद जात की नहीं जमात की पार्टी है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:तेजस्वी से मुलाकात पर बोले नीतीश- NDA गठबंधन में लड़ेंगे चुनाव, जीतेंगे 200 से ज्यादा विस सीट

'जेडीयू की रैली सुपर फ्लॉप'

जेडीयू सम्मेलन पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार गांधी मैदान के पांच फीसदी हिस्सा भी कार्यकर्ताओं से नहीं भर पाए. जेडीयू की रैली सुपर फ्लॉप रही. इस वजह से जेडीयू ने इसे रैली का नाम न देकर कार्यकर्ता सम्मेलन दिया. वहीं, इस दौरान राजद समर्थकों की काफी भीड़ रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details