पटना: पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी को किसी मुद्दे को लेकर विरोध करने का अधिकार है. 'भारत जलाव पार्टी' इस देश को जलाना चाहती है. सभी को नागरिकता के लिए प्रमाण देना होगा?
तेजस्वी यादव ने कहा कि नागरिकता कानून के बाद आदिवासी नागरिकता का प्रमाण कैसे देंगे? पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लोग आएंगे, तो सरकार नागरिकता देगी. यहां के लोगों को नागरिकता का प्रमाण देना होगा. इस सरकार के लिए मुस्लिम तो बहाना है, असली निशाना दलित और पिछड़े हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान 'अब खुद रूदाली के रूप में आ गए हैं'
नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कुछ दिन पहले रूदाली से रुलवाने का काम कर रहे थे, अब खुद रूदाली के रूप में आ गए हैं. नीतीश कुमार जब बीजेपी छोड़े थे, तो वो भारत जलाव पार्टी थी. लेकिन अब बीजेपी ठीक हो गई है. आएसएस के गोद में बैठ कर धर्म निरपेक्ष खुद को बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बोले उदयनारायण चौधरी- देश में है आघोषित इमरजेंसी लागू
'लाठीचार्ज हुई, तो ठीक नहीं होगा'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी के हर बिल का समर्थन किया है. नीतीश कुमार बयान दे रहे हैं कि विपक्ष भड़का रहा है. इसका मतलब प्रशांत किशोर भी भड़का रहे थे? बिहार की जनता इनके बहकावे में अब नहीं आने वाली है. आज देश और संविधान खतरे में है. इसलिए 21 को राजद ने बिहार बंद का ऐलान किया है. शांति प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज हुई, तो अंजाम ठीक नहीं होगा.