पटना:मंगलवार को आरजेडी का महाधिवेशन होना है. इससे पहले सोमवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने एनआरसी को समर्थन देकर एकबार फिर पलटी मारी है. पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि वे एनआरसी लागू नहीं होने देंगे और अब वो पलट रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि एनआरसी देश को तोड़ने का कानून है. ये पूरी तरह से मानवता के खिलाफ है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को आम जनता की बिल्कुल चिंता नहीं है. उन्हें केवल मुख्यमंत्री बने रहना है. नीतीश कुमार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि जो नीतीश कुमार क्राइम, कम्युनलिज्म और करप्शन का नारा देते थे. वो आज इन तीनों 'सी' पर चौथे 'सी' यानी की कॉम्प्रोमाइज कर रहे हैं.