बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- बिहार में है राक्षस राज - tejashwi yadav news

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिस तरह से बच्चियों का सामूहिक दुष्कर्म हो रहा है. उससे नीतीश सरकार के चेहरे से नकाब हट गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ में अब कुछ भी नहीं रहा.

तेजस्वी
तेजस्वी

By

Published : Dec 3, 2019, 4:50 PM IST

बिहार: प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दिनदहाड़े हत्या और महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो लोग जंगलराज का राग अलापते थे, उन्हें अब जवाब देना चाहिए कि ये कौन सा राज है. नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अब राक्षस राज है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिस तरह से बच्चियों का सामूहिक दुष्कर्म हो रहा है. उससे नीतीश सरकार के चेहरे से नकाब हट गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ में अब कुछ भी नहीं रहा. दिनदहाड़े बच्चियों की इज्जत लूटी जा रही है और लोगों की हत्या हो रही है. आरजेडी नेता ने कहा कि जिस तरह से मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के नाम पर मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की गई और बाद में उस मामले के आरोपियों को मंत्री बनाकर रखा गया, इससे साफ हो गया कि नीतीश सरकार की मंशा क्या है.

नीतीश की चुप्पी पर तेजस्वी का वार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके सहयोगी लगातार 15 साल का राग अलाप रहे थे. अब उन्हें जवाब देना चाहिए कि इस राक्षस राज के बारे में उनका क्या कहना है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम घटना से लेकर बिहार में व्यवसायियों की हत्या तक सीएम ने चुप्पी साध रखी है. उन्हें जवाब देना होगा कि इस बढ़ती अपराध के लिए जिम्मेदार कौन है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details